Sachin Tendulkar praised Mumbai Indians skipper Rohit Sharma for the bowling changes he made during their match against Kings XI Punjab. Mumbai defeated KXIP by 48 runs on the back of an all-round bowling performance. James Pattinson, Jasprit Bumrah, and Rahul Chahar picked three wickets each while Trent Boult and Krunal Pandya scalped one.
आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में से एक रोहित शर्मा की टीम मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब को एकतरफा मैच हराया। इस मैच में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने गेंदबाजों को जिस तरह से रोटेट किया, उसकी तारीफ फ्रेंचाइजी के मेंटॉर और दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने की। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मुंबई इंडियंस ने एकतरफा जीत दर्ज की। मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की
#SachinTendulkar #RohitSharma #MumbaiIndians